मेरी क़िस्मेत में तेरा निशान तो है मगर
नजाने किन गलियों में खोए हुए से हो तुम
जो हम अब तक मिल न सके
हथेली पर कई बार नाम लिखा है तुम्हारा
नजाने किन लकीरों में उलझे हुए से हो तुम
जो हम अब तक मिल न सके
कहते है वक़्त से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता
नजाने किन लम्हों में रुके हुए से हो तुम
जो हम अब तक मिल न सके
बा-उम्र इंतज़ार कर तो लेंगे हम मगर
जो ज़िन्दगी यूही तन्हा कत जाए अगर
पल भर के लिए हम मिलेंगे नहीं तुमसे
No comments:
Post a Comment