Thursday, January 31, 2013

मिल न सके... Starcrossed...


मेरी क़िस्मेत में तेरा निशान तो है मगर
नजाने किन गलियों में खोए हुए से हो तुम
जो हम अब तक मिल न सके

हथेली पर कई बार नाम लिखा है तुम्हारा
नजाने किन लकीरों में उलझे हुए से हो तुम
जो हम अब तक मिल न सके

कहते है वक़्त से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता
नजाने किन लम्हों में रुके हुए से हो तुम
जो हम अब तक मिल न सके

बा-उम्र इंतज़ार कर तो लेंगे हम मगर
जो ज़िन्दगी यूही तन्हा कत जाए अगर
पल भर के लिए हम मिलेंगे नहीं तुमसे 

Tuesday, January 08, 2013

Erstwhile Love...



 (Courtesy: wallpaperscraft)
Cold breeze scathes the heart
Memories bleed
No wound ever heals enough
Not to hurt again

Effortless
How like the wind your thoughts
Embrace me.
Lost in time and space

Your silence still speaks volumes
Your voice
Still echoes through my soul
You still dwell in me

No love is ever lost
Or ever forgotten
We carry it in our hearts
Till our last breath